पूसा : वैनी थाना क्षेत्र के वैनी गांव से पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित की पहचान वैनी गांव के बलदेव राय के पुत्र राम किशोर उर्फ टिक्कू राय के रूप में बताई गई है. स्थानीय पुलिस थाना में आरोपित के विरुद्ध चार संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. शराब कांड, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों में वांछित रह चुका है. पुलिस ने बताया कि वैनी थाना कांड संख्या 4/2024 शराब कांड में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपित क्षेत्र में एक संगठित गिरोह का संचालन कर रहा था. दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी करता था. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी. थानाध्यक्ष आनंद किशोर गौरव ने बताया कि शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है