23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया माल से ढलाई मार्ग बनाने का आरोप

भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में ठेकेदार, गोपालपुर ग्राम पंचायत की प्रधान ने कही कार्रवाई करने की बात

बवाल बढ़ने पर मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के बाबू नाड़ा गांव के पूर्वाचल पाड़ा में 86 मीटर ढालाई रास्ते को बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप ठेकेदार पर लगा है. इसकी शिकायत के बाद गोपालपुर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीनंद राय महंती वहां पहुंचीं और पथश्री योजना के तहत ढलाई रास्ते को घटिया माल से बनाने का आरोप लगाया. साथ ही जांच में लापरवाह पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. इसके साथ ही राज्य में पथश्री योजना को लेकर चल काम पर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि ठेकेदार ने योजना के नियमानुसार ढलाई रास्ते का निर्माण कार्य नहीं कराया है. वहीं कच्चा माल भी सही ढंग से नहीं इस्तेमाल किया गया है. आज सुबह ढलाई का साइड पाटा खुलते ही ढलाई रास्ते में बालू की मात्रा और हाइट में जगह जगह अंतर देखा गया. समूचे रास्ते की ढलाई छह इंच करनी थी लेकिन कही चार कही पांच इंच देखी गई. मामले की शिकायत पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार के पास पहुंचने पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि काम में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.86 मीटर सड़क को बनाने में करीब ढाई लाख रुपये खर्च हुए हैं. शनिवार को ढली सड़क उखड़ गई और पत्थर निकल आए. स्थानीय लोगों ने पथश्री कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ठेकेदार को घेर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके कारण उत्तेजना फैल गया. खबर पाकर गोपालपुर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीनंद राय महंती और उप प्रधान गणेश मंडल मौके पर पहुंचे. ठेकेदार और ठेका कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारणों का पता लगाया गया. ठेकेदार इस बात के लिए माफी चाहते है कि इसे 6 इंच वेल्ड करना था, लेकिन इसे कहीं साढ़े 4 इंच, कहीं 5 इंच कर दिया गया. प्रधान ने स्थानीय लोगों को ठेकेदार को भ्रष्टाचार के प्रति व्यावहारिक रूप से चेतावनी देकर साफ कर दिया कि यदि आवश्यक हो तो ठेकेदार के लोगों को रस्सी से लैंप पोस्ट से बांध दें. मुखिया श्रीनंद राय महंती ने कहा, गोपालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस ठेकेदार ने जितनी भी सड़कें बनाई हैं, उन सभी से शिकायतें आई हैं. शिकायत मिलने पर हम यहां आये हैं. हमने ठेकेदार से पूछा है कि काम में लापरवाही क्यों बरती गई. मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. बर्दवान-दुर्गापुर जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा, गोपालपुर में सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार फिर से साबित हो गया है. प्रधान की बातों पर भ्रष्टाचार का ठप्पा लग रहा है. जब तक तृणमूल सरकार है, यह भ्रष्टाचार जारी रहेगा. मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा, सरकारी काम में लापरवाही की शिकायतें जहां से भी आ रही हैं, जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में भी जरूर कार्रवाई करेंगे. अगर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो राज्य की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शिकायत को नकारते हुए काम के प्रभारी ठेकेदार काजी साहब अफरीदी ने दावा किया है कि काम नियमों के मुताबिक किया जा रहा है. जहां स्थानीय लोगों की मांग अधिक है, वहां नियमानुसार कार्य किया जा रहा है. इस मामले के तुल पकड़ने से इलाके के लोगों में घोर नाराजगी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें