मेदिनीनगर. पलामू चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग हुनर हाट की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रस्तावित हुनर हाट का उदघाटन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू के सांसद वीडी राम व पूर्व मेयर अरुणा शंकर संयुक्त रूप से करेंगी. गांधी मैदान में शनिवार को पलामू चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर व अन्य सदस्यों के साथ महिला विंग की पदाधिकारी व सदस्यों ने बैठक कर आयोजन की अंतिम रूपरेखा तैयार की. यह जानकारी महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने दी. उन्होंने कहा पलामू में महिलाओं के हुनर को निखारने के लिए मेला आयोजित किया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि जिले की महिला उद्यमी या कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिले. इसके अलावा इस मेले के माध्यम से मेला उद्यमियों को सामग्री बेचने का बाजार भी उपलब्ध होगा. श्रीमती सिंघानिया ने बताया कि मेले में जहां विभिन्न प्रकार के लजीज खाने के स्टॉल महिलाओं द्वारा लगायी जा रही है, वही मेले को रंगारंग बनाने के लिए बेबी रैम्प शो, डांस कंपटीशन, डॉग शो, बॉडी बिल्डिंग शो, मिस्टर मेदिनीनगर व मिस मेदिनीनगर कंपीटीशन के अलावा महिलाओं के लिए मेहंदी व चूड़ी के भी स्टॉल लगाये जा रहे हैं. साथ ही बच्चों के लिए कई गेम्स की व्यवस्था की गयी है. श्रीमती सिंघानिया ने बताया कि इस मेले में छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निःशुल्क इंट्री होगी. मौके पर सचिव शिखा अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव सदस्य संध्या जायसवाल, टीना आनंद व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है