23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराने के लिए भिक्षाटन करेगा विभाग : डा श्रीवास्तव

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू को यक्ष्मा मुक्त जिला बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है.

मेदिनीनगर. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू को यक्ष्मा मुक्त जिला बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है. सरकार ने वर्ष 2023 में जिले में यक्ष्मा मरीजों को चिह्नित करने के लिए सर्वे कराया था. पलामू में 36735 लोगों की टीबी जांच करने का लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य के विरुद्ध 41281 लोगों की बलगम जांच की गयी. फिलहाल पलामू में टीबी मरीजों की संख्या 2442 है. जिनका इलाज चल रहा है. इसमें 60 एमडीआर टीबी के मरीज हैं. शनिवार को मीडिया सेंसिटाइजेंशन सह प्रेस वार्ता में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए निश्चय योजना शुरू की है. इस योजना के तहत इन्हें पोषण किट उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि जिले के 2442 टीबी के मरीजों में से 2208 टीबी मरीजों ने पोषण किट लेने के लिए सहमति प्रदान की है. पोषण किट निक्षय योजना के तहत समाज के लोगों को निक्षय मित्र बन कर टीबी रोगियों को गोद लेना है और छह माह तक पोषण किट उपलब्ध कराना है. लेकिन समाज के लोग टीबी रोगियों को गोद लेने के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इस कारण अधिकांश मरीजों को पोषण कीट नहीं मिल पा रहा है. समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को चाहिए कि निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पोषण कीट उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि जिले में 265 पंचायत है, जिसमें 44 पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. टीबी मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा छह इंडिकेटर तय किया है. जिसमें पांच इंडिकेटर को पूरा कर लिया गया है, लेकिन पोषण किट उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है. जिले की चिह्नित 44 पंचायत में 182 टीबी के मरीज हैं. इन टीबी रोगियों को पोषण किट उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ही इन टीबी रोगियों गोद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को पोषण किट उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर दान पेटी रखी जायेगी साथ ही शहर में भिक्षाटन किया जायेगा, ताकि उस राशि से टीबी के मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराया जा सके. इस मौके पर डा एच पांडेय, सुरेंद्र नाथ, विजय सिंह नीतीन सहाय, सरोज कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें