मटिहानी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनिअप्पा पंचायत के शंकरपुर बखड्डा गांव के निवासियों ने पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार पर बखड्डा गांव के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया. धरना सभा की अध्यक्षता प्रभास कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव के तीन वर्ष बीत गये. शंकरपुर बखड्डा गांव के लगभग 600 मतदाताओं ने मुरारी कुमार को अपना बहुमूल्य वोट भी दिया था. इसके बाद भी चुनाव जीतने के बाद मुखिया द्वारा इस गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया सभी विकास कार्य मनिअप्पा में ही किया जा रहा है.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ मनिअप्पा गांव में ही विकास कार्य करने का लगाया आरोप
18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनिअप्पा आ रहे हैं. सड़क पोखर इत्यादि विकास कार्य किया जा रहे हैं परंतु बखड्डा गांव में कुछ भी नहीं किया जा रहा है. इसी के विरोध में हम ग्रामीण लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वोट सभी गांव के लोगों ने दिया था न कि सिर्फ एक जगह के वोटरों ने. ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कीमत में विकास कार्य में अनदेखी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. हमलोग इस बात की जानकारी मुख्श्यमंत्री के आगमन के दौरान भी देंगे.
बखड्डा गांव के प्रति अनदेखी करने का लगाया आरोप, प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांगपत्र
धरना सभा के माध्यम से एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद को सौंपा गया, जिसमें पोखर का सीढ़ी निर्माण, दास टोला बखड्डा से ठाकुरबारी बखड्डा तक टूटी सड़क को दुरुस्त कर सहित अन्य मांग पत्र में शामिल था, मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से पहल करते हुए इसे कार्यरूप देने की मांग की. धरना सभा को कांग्रेस नेता सुबोध सिंह ,रामचंद्र सिंह ,ग्रामीण संतोष कुमार, पंकज कुमार, रोशन कुमार ,प्रेम कुमार, केसरी झा ,राजेश रंजन ,गौरव कुमार ,चमरू कुमार, सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है