टिकारी. टिकारी-मऊ मार्ग पर चिरैली मोड़ के समीप शनिवार की रात चारा लदे बड़े वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार देवर-भौजाई की मौत हो गयी. वहीं, 12 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में मरनेवाले युवक की पहचान अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के टाली गांव के सुखलाल साव के बेटे मुकेश कुमार और महिला की पहचान शंभु साव की पत्नी उषा कुमारी के रूप में की गयी है. दोनों रिश्ते में देवर-भौजाई थे. महिला उषा कुमारी का मायका गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर गांव में रहनेवाले शंकर साव के घर में था. वह शंकर साव की भतीजी थी. किसी काम के सिलसिले में उषा अपने बेटे व देवर मुकेश के साथ अपने मायके अहियापुर आ रही थी. इसी दौरान उक्त घटना हुई. घटना की जानकारी पाते ही औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे. घायल बच्चे का प्राथमिक इलाज कर मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद आरोपित चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. टिकारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है