23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. किशोरी के अपहरण के आरोपित के घर पर हुई कुर्की-जब्ती

बेलसर थाना क्षेत्र के राममठ गांव से बीते 21 अगस्त को शादी के नियत से एक किशोरी का अपहरण कर लेने के मामले में अपहृता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी

पटेढी बेलसर . बेलसर थाना की पुलिस की अभिरक्षा से करीब पांच माह पूर्व गायब किशोरी के अपहरण के आरोपित के घर पर शनिवार को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. दंडाधिकारी सह सीओ निलेश वर्मा के मौजूदगी में पुलिस बल ने बेलसर थाना क्षेत्र के राम मठ गांव स्थित आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आरोपित के घर के खिड़की, दरवाजा, फर्नीचर समेत घर के अंदर रखे सामान को जब्त कर लिया. कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी. मालूम हो कि बेलसर थाना क्षेत्र के राममठ गांव से बीते 21 अगस्त को शादी के नियत से एक किशोरी का अपहरण कर लेने के मामले में अपहृता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में किशोरी के पिता ने गांव के ही संजय सहनी तथा उसके परिवार के सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया था. बताया जाता है कि इस घटना के ठीक एक माह बाद 23 सितंबर को पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से अपहृता को हाजीपुर कोर्ट से बरामद किया था. उस दिन किसी कारणवश उसका कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हो पाया था. इस वजह से पुलिस अपहृता को अपनी अभिरक्षा में थाना ले आयी थी. पुलिस उसे अगले दिन कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए ले जाने वाली थी, लेकिन 24 सितंबर की सुबह वह अचानक पुलिस अभिरक्षा से गायब हो गयी. किशोरी के थाना से गायब होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी. अपहृता के परिजनों ने उसकी बरामदगी के लिए थाना पर हंगामा भी किया था, लेकिन पुलिस उस अपहृत किशोरी को आज तक बरामद नहीं कर सकी है. केस के आइओ जयकुमार भारती ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया गया था. उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया था. इसके बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में आरोपित के घर पर कुर्की-जब्ती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें