21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: मकर संक्रांति पर श्रद्धालु करेंगे पर्वत की यात्रा

Giridih News: पारसनाथ में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला लगेगा. मेला को लेकर पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. मेला के सफल आयोजन को लेकर कई निर्णय लिए गये हैं. मकर संक्रांति मेला में पारसनाथ पर्वत वंदना की पुरानी परंपरा है.

मकर संक्रांति मेला समिति की अभी तक कई बैठक भी हो चुकी है. 13 जनवरी को मेला का उद्घाटन होगा. इसमें राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक जयराम महतो व मथुरा महतो, पूर्व मंत्री बेबी देवी सहित कई अतिथि शामिल होंगे. मेला को सफल बनाने के लिए समिति के साथ-साथ प्रशासन भी सक्रिय है.

बहुत पुरानी है यात्रा की परंपरा

मकर संक्रांति के दिन पारसनाथ पर्वत की यात्रा की परंपरा काफी पुरानी है. मकर संक्रांति के दिन स्थानीय लोग पारसनाथ पर्वत का दर्शन वंदन करते है. मधुबन के इस अतिप्राचीन मेला में पहले कम भीड़ होती थी, लेकिन धीरे धीरे भीड़ उमड़ने लगी. 13 से 16 जनवरी तक मेला लगेगा.

15 जनवरी को सबसे अधिक भीड़ रहती है. वर्ष 2009 से स्थानीय युवाओं ने मेला को सफल बनाने के लिए पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति का गठन किया गया था. इधर, 25 दिसंबर से लेकर मकर संक्रांति तक लगने वाली भीड़ को देखते हुए समिति ने मधुबन थाना के मेला मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की है. हालांकि, मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाली अलग-अलग जगहों में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. समिति ने मेला मैदान स्थित कार्यालय से भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र का सहारा लेगी.

क्षेत्र की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए पर्वत, मेला मैदान तथा आसपास क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए समिति के युवा सदस्य मुस्तैद रहेंगे.

सजने लगी हैं दुकानें

मधुबन मेला मैदान में मिठाई की दुकानें व झूला लगने लगे हैं. शनिवार को भी मधुबन में काफी भीड़ उमड़ी. स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोग भी पारसनाथ का मनोरम व खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे. मधुबन स्थित आकर्षक कलाकृतियों से बने संगमरमर की मंदिरों को देखने भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.

मेला समिति के अध्यक्ष नरेश महतो ने कहा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारसनाथ मकर संक्रांति मेला का भव्य आयोजन किया जायेग. मेला आयोजन को लेकर बैठक कर रणनीति बनायी गयी है. तैयारी में मेला समिति की पूरी टीम जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें