21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाकिब अल हसन विश्व क्रिकेट से निलंबित! गेंदबाजी ऐक्शन में दोबारा हुए फेल, चैंपियंस ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता 

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन अपनी गेंदबाजी ऐक्शन के दूसरे परीक्षण में भी फेल हो गए हैं. चेन्नई में आयोजित जांच में उनका ऐक्शन प्रतिबंधित दायरे से ज्यादा मुड़ा हुआ पाया गया है. इस वजह से वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से फिलहाल के लिए निलंबित कर दिये गए हैं.

Shakib Al Hasan: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. सभी देश की टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा सबसे पहले कर दी थी. भारत ने इसके लिए आईसीसी से कुछ दिनों का समय मांगा है. लेकिन इसी बीच बांग्लादेश के लिए एक बुरी खबर आ रही है. उसके स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान को गेंदबाजी ऐक्शन के लिए निलंबित कर दिया गया है. 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पिछले महीने भारत में अपनी गेंदबाजी ऐक्शन का एक टेस्ट दिया था, जिसमें वे फेल रहे. चेन्नई के श्री रामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में आयोजित एक स्वतंत्र रीएसेसमेंट परीक्षण में विफल होने के बाद सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है. क्रिकबज ने पहले बताया था कि शाकिब ने इंग्लैंड में शुरुआती परीक्षणों में विफल होने के बाद 21 दिसंबर को चेन्नई में पुनर्मूल्यांकन दिया था.

दिसंबर में किया गया था पहला टेस्ट

इससे पहले क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शाकिब पर यह बैन सितंबर में खेले गए एक मैच में शिकायत मिलने के बाद लगाया गया. काउंटी क्रिकेट की चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने के दौरान अंपायर स्टीव शॉघनेसी और डेविड मिल्स ने रिपोर्ट दी थी. जिसके बाद दिसंबर महीने की शुरुआत में उनके ऐक्शन की जांच की गई. लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में उनका परीक्षण किया गया, जिसमें उनके गेंदबाजी ऐक्शन को अवैध पाया गया है. शाकिब पर यह निलंबन 10 दिसंबर से लागू किया गया था. इसी मैच के बाद उनके ऐक्शन पर प्रतिबंध लगाया गया. अब एक बार फिर शाकिब दूसरे परीक्षण में भी फेल हो गए हैं. 

बीसीबी ने एक बयान में कहा, “इसके परिणामस्वरूप, यू.के. में लॉफबोरो विश्वविद्यालय के परीक्षण केंद्र में प्रारंभिक स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से खिलाड़ी का मौजूदा निलंबन भी जारी रहेगा. गेंदबाजी निलंबन को हटाने के लिए एक सफल पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है. हालांकि शाकिब वर्तमान में गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं, लेकिन वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रखने के लिए पात्र हैं.”

क्या होता है गेंदबाजी परीक्षण में

शाकिब को निलंबन हटाने के लिए फिर से जांच करानी होगी. इस परीक्षण के दौरान गेंदबाजी करते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री से कम मुड़ी होनी चाहिए. लेकिन संभवतः शाकिब इस जांच को पार करने में विफल रहे हैं. अब वे अपनी गेंदबाजी के लिए तीसरा टेस्ट देंगे. इस जांच के बाद ही शाकिब इस टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में खेल पाएंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम

इस बीच, चयन समिति के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर क्रिकबज से कहा कि शाकिब के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होने की संभावना बहुत कम है. “अगर वह (शाकिब) गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो उसके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है.” उन्होंने आगे कहा, “तमीम ने संन्यास की घोषणा कर दी है, और शाकिब को अपना तीसरा (गेंदबाजी पुनर्मूल्यांकन) टेस्ट देने के बाद आना होगा और मुझे टूर्नामेंट में उनके अवसरों के बारे में संदेह है. तो आप कह सकते हैं कि हम उनके (तमीम और शाकिब) बिना टीम तैयार कर रहे हैं क्योंकि अगर शाकिब गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो हम उनके बारे में नहीं सोचेंगे. अगर बीसीबी को लगता है कि वह टेस्ट के बाद आ सकते हैं, तो हम उनकी जगह बना सकते हैं, क्योंकि हमारे पास समय है.”

बीसीबी टीम के लिए कर रहा है माथापच्ची

चयन समिति ने सीनियर जोड़ी के बारे में अपना मन बना लिया है, लेकिन वे अभी भी ओपनिंग स्लॉट के लिए लिटन दास को शामिल करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं. 2024 में लिटन के खराब फॉर्म के कारण तनजीद हसन और उंगली की चोट से उबर रहे सौम्या सरकार को ओपनिंग स्लॉट के लिए लिटन से आगे चुना जाना तय है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 वनडे में सिर्फ छह रन और 21 टी20 में 309 रन बनाए हैं. वहीं लिटन दास ने पिछले 5 वनडे में सिर्फ 6 रन बनाए हैं. परवेज हुसैन इमोन और सैफ हसन जैसे कई नाम हैं, जबकि अनामुल भी नियमित रूप से रन बना रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में हम कोई नया चेहरा लेंगे या नहीं, यह चर्चा का विषय है और इस मामले में इमोन सैफ से थोड़ा आगे हैं. ऐसे में बांग्लादेश की टीम कैसी होगी इसका पता आने वाले समय में ही लगेगा.

शाकिब का कैरियर

आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन आलराउंडर रहे शाकिब ने हाल ही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शाकिब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए 447 मैचों में शिरकत की है. शाकिब ने 71 टेस्ट में 4609 रन बनाने के साथ 246 विकेट भी लिए. जबकि 247 एकदिवसीय मैचों में 7570 रन और 317 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. इसके साथ ही 129 टी20I मैचों में बांग्लादेश के लिए खेलते हुए 2551 रन और 149 विकेट लिए हैं.

रवींद्र जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर देगा यह युवा स्पिनर, पूर्व स्टार ने दी बड़ी चेतावनी

इनको IPL खा गया, मालिकों ने बरसाया पैसा, तो इंडियन टीम सेलेक्टर ने कहा ‘बाहर निकलो’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें