23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2028 के ओलंपिक में खेलेंगे स्टीव स्मिथ, धुआंधार शतक के बाद जताई गजब ख्वाहिश

Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया. उसके बाद उन्होंने बीबीएल में शानदार शतक जड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ कार्यवाहक टेस्ट कप्तान ने अब खुलासा किया है कि वह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक तक खेलना चाहते हैं. Steve Smith to play in Olympics.

Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में दो शतक के साथ 314 रन बनाए. लेकिन इसी सीरीज के आखिरी मैच में वे अपने 10,000 टेस्ट रन पूरा करने से चूक गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया. इस सीरीज के बाद स्मिथ बिग बैश लीग में व्यस्त हो गए हैं. जहां उन्होंने लंबे समय तक खेलने का अपना इरादा जताते हुए ओलंपिक में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी. 2028 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है. 

35 वर्षीय स्टीव स्मिथ बीबीएल में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अधिक तेज, ऊंचे और मजबूत शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को स्कॉर्चर्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले बीबीएल मैच में सिक्सर्स के लिए नाबाद 121 रन की उल्लेखनीय पारी खेली. उन्होंने बीबीएल में अपना तीसरा शतक बनाया. जबकि उन्होंने इससे पहले प्रैक्टिस में ज्यादा समय नहीं बिताया था. उन्होंने एससीजी में अपनी तूफानी पारी के बाद कहा, “मैं ओलंपिक खेलना चाहूंगा, मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा. आप देखेंगे कि मैं लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में कितना आगे जा सकता हूँ. लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपना करियर खत्म करने से पहले कुछ समय के लिए शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट खेलूँगा. बहुत सारे अच्छे युवा खिलाड़ी हैं जो गेंद को पार्क से बाहर मार रहे हैं. देश भर में कई अन्य खिलाड़ी भी हैं जो इस खेल में अपना योगदान दे रहे हैं.” Steve Smith wants to play at Olympics 2028.

2028 ओलंपिक तक स्मिथ 39 साल के हो जाएंगे

2028 के ओलंपिक लॉस एंजेलिस में शुरू होंगे तो स्मिथ की उम्र 39 वर्ष होगी. तब स्मिथ पूरी तरह से टी-20 की दुनिया में डूबे रहेंगे और उनके पास शॉट्स का एक नए खजाना होगा जिसे वह दुनिया को दिखा सकते हैं. स्मिथ ने 2023 की शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ चार टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में उन्हें नहीं खरीदा गया था, जिसमें उन्होंने आखिरी बार चार साल पहले खेला था, लेकिन पूर्व राष्ट्रीय कप्तान ने स्पष्ट किया कि उनकी निकट भविष्य में संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है.

शतक जड़ने के बाद बोले स्मिथ

सिक्सर्स के लिए शतक लगाने के बाद स्मिथ ने कह, “मैं वही करता हूँ जो मैं करता हूँ, सिक्सर्स के लिए यहाँ वापस आकर खेलना और टीम को सफलता दिलाने में मदद करना मुझे अच्छा लगता है। मुझे उस चेंजरूम के लड़के बहुत पसंद हैं, यह एक अच्छा समूह है, मैं लंबे समय से इसमें शामिल हूँ. मैं शायद मेलबर्न में भी खेल सकता था, लेकिन मुझे पांच टेस्ट मैचों की व्यस्तता के बाद थोड़ा आराम चाहिए था. मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा नहीं किया, मैंने आज रात के लिए थोड़ा तरोताजा होने की कोशिश की और सौभाग्य से मैं लड़कों को जीतने में मदद करने में सक्षम रहा.”

यह बदलाव उनके लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने मात्र 32 मैचों में अपना तीसरा बीबीएल शतक जड़ दिया और बेन मैकडरमोट के साथ सूची में शीर्ष पर पहुंच गए. उन्होंने स्कॉर्चर्स के खिलाफ धीमी शुरुआत की और 31 रन पर उन्हें एक जीवनदान मिला, लेकिन इसके बाद उन्होंने 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन की पारी खेली, जिसमें सात छक्के शामिल थे. इसमें स्क्वायर ड्राइव और कुछ स्विच हिट शामिल थे, जो बाउंड्री पार कर गए.

श्रीलंका दौरे पर बनाए गए हैं कप्तान

स्मिथ श्रीलंका दौरे से पहले अगले दो मैचों के लिए सिक्सर्स के लिए खेलकर संतुष्ट हैं. शतक बनाने के बाद स्मिथ का कॉन्फिडेंस काफी हाई है. श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी का दायित्व भी उन्हें मिला हैं. लेकिन वे इस दौरे पर सबसे पहले अपने 9999 टेस्ट रनों में एक इकाई का इजाफा कर दुनिया के 15 वें खिलाड़ी बनना चाहेंगे. स्मिथ ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद से वे लगातार शानदार फॉर्म में रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 345 शतक भी दर्ज हैं. अब ओलंपिक में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर कर स्मिथ ने अलग ही अंदाज पेश किया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें