23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर के ऊपर काफी दबाव, लेकिन क्या वे टीम में शामिल खिलाड़ियों से खुश हैं? दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल

Gautam Gambhir: कोच के रूप में गंभीर का टेन्योर शुरुआत में ही लड़खड़ा रहा है. उन्हें इसके लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसी बीच उन्हें पूर्व साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि गंभीर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन क्या वे टीम में शामिल खिलाड़ियों के सेट से खुश हैं?

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर जुलाई 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए. राहुल द्रविड़ के प्रशिक्षण के दौरान भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्वकप जीता था. इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन पूरी तरह बिखर गया. उसने अक्टूबर के बाद से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बड़ी करारी हार झेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पहली बार 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का कड़वा स्वाद चखा तो ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. यह भी एक दशक बाद मिली. इस दौरान रोहित शर्मा कप्तान रहे तो कोच गंभीर. दोनों की काफी आलोचना होने लगी. लेकिन इस पर अब गंभीर को दिनेश कार्तिक का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि जिम्मेदारी बड़ी है, लेकिन उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्या गंभीर टीम में शामिल खिलाड़ियों के सेट से खुश हैं? 

दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि गौतम गंभीर के मामले में आपको उन्हें थोड़ा आराम देना होगा क्योंकि मुझे लगता है कि वह बहुत मुश्किल समय में टीम में आए हैं. राहुल द्रविड़ के सफल कार्यकाल के बाद, उनकी जगह लेना कभी आसान नहीं रहा. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सफलता पाई है, बहुत बड़ी सफलता, जहां उनके पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं. वह उन पर बहुत बड़ा प्रभाव डालने में सफल रहे हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में, उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.” गंभीर की कोचिंग में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की थी. इसके अलावा श्रीलंका में टी20 सीरीज में जीत मिली, लेकिन उसी दौरे पर 3 एकदिवसीय मुकाबलों में भारत को 2-0 से हार भी झेलनी पड़ी थी. कार्तिक ने कहा बांग्लादेश के खिलाफ गंभीर सफल रहे और मुझे लगता है कि उसके बाद, चीजें उनके लिए बहुत खराब हो गईं.

Ind Vs Aus: Gautam Gambhir And Abhishek Nayar
Gautam gambhir and abhishek nayar (सहायक कोच)

क्या गंभीर मौजूदा खिलाड़ियों क सेट से खुश हैं

कार्तिक ने गंभीर की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम के हित को सबसे ऊपर रखते हुए अपने भविष्य के बारे में फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा, “वह चाहते हैं कि वे जो सबसे अच्छा समझें, उसके हिसाब से फैसला लें.” इसके बाद रोहित शर्मा ने सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. कार्तिक ने कई सवाल भी उठाए, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या गंभीर टेस्ट सेट-अप में मौजूदा खिलाड़ियों के सेट से खुश हैं. 

कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके लिए सबसे बड़ा फैसला यह है कि क्या वह अपने मौजूदा खिलाड़ियों से बहुत खुश हैं? क्या वह निर्णय लेने में उन्हें प्रभावित करने में सक्षम हैं? क्या वे उनकी विचार प्रक्रिया के अनुरूप हैं? टेस्ट टीम कैसी होनी चाहिए, इस बारे में उनकी विचारधारा क्या है? और क्या ये खिलाड़ी फिट बैठते हैं? अगर ऐसा है, तो बढ़िया. अगर नहीं, तो आपको निश्चित रूप से यह पता लगाना होगा कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका क्या है.” 

‘बेबी एबी’ का सूर्यकुमार मोमेंट, फाफ डूप्लेसी का कैच लेकर दुनिया को किया हैरान, Video

दबाव बढ़ रहा लेकिन गंभीर पूरी तरह दोषी नहीं

कोच के रूप में गंभीर ने सफेद गेंद के एकदिवसीय मुकाबलों में टीम इंडिया को केवल एक सीरीज में ही लीड किया है. कार्तिक ने कहा जब वनडे की बात आती है, तो उन्होंने बहुत अधिक नहीं खेला है. लेकिन यह भी याद रखें, वे श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला हार गए. इसलिए, टेस्ट में यह आसान नहीं रहा है और वनडे के लिए बहुत कम सैंपल हैं. लेकिन हाँ, मुझे लगता है कि उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी ली है. दबाव बढ़ रहा है.

कार्तिक ने स्वीकार किया कि एक कोच के रूप में गंभीर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 टीम इसका बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने कहा, “अगर आप टी20 टीम के अच्छे प्रदर्शन की सफलता को ले रहे हैं, तो आपको टेस्ट टीम को मिली हार का सामना करने का तरीका भी खोजना होगा. लेकिन आप गौतम गंभीर को पूरी तरह से दोषी नहीं ठहरा सकते. मुझे लगता है कि वह बस इतना कर सकते हैं कि उन्हें आज़ादी दें, उन्हें ड्रेसिंग रूम में वह सुरक्षा दें जो वे चाहते हैं और ड्रेसिंग रूम में एक बहुत ही अच्छी, सुरक्षित जगह रखने की कोशिश करें.” 

Jasprit Bumrah: चोट के कारण बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना खतरे में! सामने आया बड़ा अपडेट

2028 के ओलंपिक में खेलेंगे स्टीव स्मिथ, धुआंधार शतक के बाद जताई गजब ख्वाहिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें