Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपनी बेबाक बोली के लिए जाने जाते हैं. कभी एमएस धोनी को तो कभी अन्य खिलाड़ी को अपनी डांट पिलाते रहते हैं. अब उन्होंने अपने एक बयान से खलबली मचा दी है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे वह कपिल देव को मारना चाहते थे. अब यह ऐसी बात है जिस पर बवाल मचना तय है.
योगराज सिंह ने एक निजी यूट्यूब चैनल ‘अनफिल्टर्ड बाय समधीश’ बात करते हुए कहा कि जब तत्कालीन भारतीय कप्तान कपिल देव ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया था, तब वे उनके माथे पर गोली मारना चाहते थे. योगराज सिंह ने 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले. योगराज सिंह ने आगे कहा, “जब कपिल देव उत्तर क्षेत्र और भारत के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया.
पिस्तौल निकालकर कपिल के घर गया था
योगराज सिंह ने कहा कि मे उनकी पत्नी चाहती थीं कि वे कपिल से सवाल पूछें. लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस खूनी आदमी को सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर 9 में कपिल के घर गया. वह अपनी माँ के साथ बाहर आया. मैंने उसे एक दर्जन बार गालियाँ दीं. मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी. मैंने उससे कहा, ‘मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूँ, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूँ क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र माँ है, जो यहाँ खड़ी है.’ मैंने शबनम से कहा, ‘चलो चलते हैं.’
बिशन सिंह बेदी का भी किया अपमान
योगराज सिंह ने कहा कि यह वही समय था जब उन्होंने तय किया कि वे अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे, बल्कि युवराज खेलेंगे. योगराज सिंह ने दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बारे में भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “बिशन सिंह बेदी सहित इन लोगों ने मेरे खिलाफ़ साजिश रची. मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ़ नहीं किया. वह व्यक्ति बिस्तर पर ही मर गया.”
कपिल ने खुद मांगी माफी
योगराज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इतने सालों में कपिल देव के बारे में कभी बात नहीं की. योगराज ने कहा, “2011 में जब भारत ने विश्व कप जीता था, तो केवल एक व्यक्ति रो रहा था, और वह कपिल देव थे. मैंने उन्हें एक पेपर कटिंग भेजी थी कि मेरे बेटे ने विश्व कप में आपसे बेहतर प्रदर्शन किया है.” योगराज ने बताया कि कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर करने पर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, “कपिल ने मुझे एक व्हाट्सएप संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि हम अगले जन्म में भाई होंगे. अगले जन्म में हम एक ही मां से जन्म लेंगे. वह मुझसे मिलना चाहता था. लेकिन बदला लेना है क्योंकि यह अभी भी दुख देता है.”
‘बेबी एबी’ का सूर्यकुमार मोमेंट, फाफ डूप्लेसी का कैच लेकर दुनिया को किया हैरान, Video
ईशान और अय्यर वाला हाल होगा रोहित और विराट का अगर…, बीसीसीआई मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला