Table of Contents
Kal ka Mausam : दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. सुबह के समय कोहरा रहा और बादल छाए रहे. सोमवार और मंगलवार को भी कोहरा छाने के आसार हैं. 13 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 08 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 14 जनवरी को भी तापमान में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आएगा.
राजस्थान में होगी बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 15 जनवरी से एक और नया मौसम तंत्र विकसित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम में बदल गया है. राजधानी लखनऊ में रात से ही बादल छाए थे. सुबह यहां घने बादलों के बीच बारिश शुरू हुई. लखनऊ के अलावा अवध के अन्य जिलों में भी बारिश हुई. प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ऐसा ही मौसम दिख सकता है. 14 जनवरी के आसपास से मौसम के साफ होने की संभावना है.
झारखंड में छाया रहेगा कोहरा
झारखंड का न्यूनतम तापमान एक दिन में 3.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ चुका है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में 15 जनवरी तक सुबह सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. 14 जनवरी तक पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. सुबह में धुंध का अनुमान है. 15 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है.
बिहार के लोगों को मिलेगी ठंड से राहत
बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव दिख सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव आ रहा है. इस बदलाव की वजह से बिहार में पूर्वी हवाएं चलेंगी. इससे अगले तीन दिनों में तापमान में वृद्धि होगी. न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है.
उत्तराखंड में होगी हल्की से मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सोमवार को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट
स्काइमेट वेदर के अनुसार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के आसार हैं. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है.