13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD नेताओं का बाहर निकलना हो जाएगा मुश्किल, जानें नीतीश के मंत्री ने क्यों कही ये बात?

ihar: बिहार में राजद द्वारा भाजपा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है.इस मामले में अब बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

बिहार में राजद द्वारा भाजपा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है.इस मामले में अब बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि राजद ने कभी भी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति नहीं की है. राजद की संस्कृति और उसके संस्कार दिखते हैं. किस तरीके से उनकी पूरी पार्टी की उत्पत्ति हुई है और उनके संस्कार लोगों को गाली देना रहे हैं. सभी को पता है कि उनके संस्कार ‘लाठी पिलाई और तेल पिलाई’ है, ऐसे लोगों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. मैं तो कहूंगा कि राजद के लोगों से अपनी सीमा में रहिए, नहीं तो आने वाले समय में भाजपा का कार्यकर्ता उनके नेताओं का बिहार में निकलना मुश्किल कर देगा. जनता आपको हर दरवाजे पर टोकेगी, जिस प्रकार के शब्दों का वह इस्तेमाल कर रहे हैं.”

बिहारियों को गाली देने वालों के साथ खड़ी है RJD: नितिन नबीन

उन्होंने आगे कहा, “2006 के पहले जिस प्रकार से देशभर में बिहारी को अपमानित किया जाता था, वो कालखंड लोग भूले नहीं हैं। आज वह दिल्ली में केजरीवाल के साथ खड़े हैं, जो बिहारी को गाली दे रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह केजरीवाल के साथ खड़े होकर क्या संदेश देना चाहते हैं. बिहार के युवा जब 2006 से पहले बाहर जाते थे तो अपमानित होते थे, लेकिन 2006 के बाद का बिहार बदला है. हर बिहारी अपने आप को गर्व से बिहारी बोलता है और ये परिवर्तन नीतीश कुमार तथा भाजपा की सरकार में आया है. मगर उन्होंने तो राज्य के युवाओं और छात्रों को हमेशा अपमानित करने का ही काम किया है.”

पप्पू यादव के पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई मुद्दा

मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “पप्पू यादव के पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई मुद्दा है, फिर किस बात के लिए वह आज बिहार बंद करवा रहे हैं. सभी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया और उन्हें उस पर पूरा विश्वास है. पप्पू यादव तो उस समय के नेता हैं, जिस समय बीपीएससी को कठपुतली की तरह नचाया जाता था. इस बात की चिंता उनको क्यों नहीं होती थी? आज जब बीपीएससी पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तो उनको चिंता हो रही है.”

इसे भी पढ़ें: आलोक मेहता के घर ED की छापेमारी से भड़की RJD, मीसा बोली- लालू के सिपाही झुकने वाले नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें