BJP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नामों की घोषणा की गई है. वहीं अभी कुछ सीटों पर चर्चा चल रही है. जिन सीटों पर बीजेपी में अभी मंथन चल रही है उनमें बुराड़़ी, संगम विहार और बाबरपुर जैसी बड़ी सीटें शामिल है. दिल्ली चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो चुका है ऐसे में बाकी बचे नामों का ऐलान भी बहुत जल्द किया जा सकता है.
बाबरपुर सीट पर किसकी चर्चा
पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नही किया है. इस सीट से चर्चा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर है. अगर बीजेपी नूपुर शर्मा को उम्मीदवार बनाती है तो उनका सामना आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय से होगा.
बुराड़ी सीट पर भी फंसा पेंच
पूर्वांचल बहुल सीट बुराड़ी पर इस बार सभी की निगाहें टिकीं हैं. इस सीट से बीजेपी ने अब तक किसी को नही उतारा है. बुराड़ी सीट पर बिहार के वोटर की संख्या सबसे अधिक है. वर्तमान समय में इस सीट से आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा विधायक हैं. पिछली बार यह सीट एनडीए के घटक दल जेडीयू के खाते गई थी.
संगम विहार सीट पर दिख सकता है कड़ा मुकाबला
दिल्ली का एक और हाई प्रोफाइल सीट संगम विहार सीट पर बीजेपी ने अभी तक कोई उम्मीदवार नही दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा को मैदान में उतारा है. बीजेपी अगले दो से तीन दिनों के अंदर उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान