– वार्ड नंबर 25 में आमसभा सह कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन – 250 गरीब-निसहाय लोगों के बीच बांटा गया कंबल सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी बाजार वार्ड नंबर 25 स्थित राजा सलहेस स्थान व विषहरा मंदिर परिसर में रविवार को वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आमसभा सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की उपस्थिति में वार्डवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद श्री राघव ने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है, जब वह गरीब और असहायों की मदद करता है. कहा कि सर्दी के इस मौसम में गर्म कपड़े का वितरण करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है. बताया कि कंबल वितरण से गरीब व जरूरतमंद लोगों को राहत मिली है. वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान ने बताया कि 250 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कहा कि वार्ड में गरीब लोगों की सूची तैयार की गयी थी. इस आधार पर उन्हें कंबल दिया गया है. बताया कि आमसभा के दौरान वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ. जिसके बाद मुख्य पार्षद ने इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता बच्चन बाबू, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पप्पू जैन, जदयू नगर अध्यक्ष पप्पू साह, मांगेन पासवान, पप्पू मिस्त्री, संजीव गुप्ता, मिथिलेश पासवान, नारायण पासवान सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है