16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय को चार विकेट से हरा कर बेगूसराय बना चैंपियन

रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के फाइनल मैच में रविवार को बेगूसराय ने लखीसराय को चार विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया.

लखीसराय. स्थानीय केआरके हाईस्कूल के मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के फाइनल मैच में रविवार को बेगूसराय ने लखीसराय को चार विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया. लखीसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 173 रन बनाया. जिसमें गोलू के 36 बॉल पर 46 रन, कन्हैया के 13 बॉल पर 27 रन और सत्यम के 26 बॉल पर 34 रन का शानदार योगदान रहा. बेगूसराय के सफल गेंदबाजों में बाबा अमित और गुड्डू को क्रमशः 3, 2 और एक विकेट प्राप्त करने में सफलता मिली. जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम अपने बेहतरीन बल्लेबाज गुड्डू के 40 बॉल पर 64 रन, मनजीत के 18 बॉल पर 22 रन और बाबा के 15 बॉल पर 32 रन के योगदान के साथ दो गेंद शेष रहते 174 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया. लखीसराय के सफल गेंदबाजों में टोनी और सोनू को दो-दो विकेट तो कन्हैया को एक विकेट प्राप्त हुआ. पूरे टूर्नामेंट की तरह ही स्कोरर सनोज और मैक्सी ने बताया कि बेगूसराय के बाबा को मैन ऑफ द मैच और बेगूसराय के कप्तान गुड्डू यादव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. खेल प्रारंभ से पूर्व दिवंगत रोहित को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके उपरांत डीएम द्वारा बल्लेबाजी करके मैच का विधिवत उद्घाटन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें