12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर पत्रकार सम्मान समारोह

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला गांव स्थित अपने आवास पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के तमाम प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडियाकर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं विचारों पर चर्चा हुई तथा मौके पर उपस्थित तमाम बुद्धिजीवियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं विचारों को अपने अंदर आत्मसात करने की शपथ ली. मौके पर बुद्धिजीवियों ने बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जतायी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा तमाम पत्रकारों एवं कुछ बुद्धिजीवियों को चादर एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया.

बिहार न्यायिक परीक्षा में सफलता करने पर अंकित हुए सम्मानित

कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले शिक्षक मनोज कुमार के पुत्र अंकित कुमार को सम्मानित किया गया. अंकित ने हाल में ही बिहार न्यायिक परीक्षा में सफलता पाई है. उसके पिता मनोज कुमार सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के निदेशक है. कार्यक्रम में शिक्षक मनोज कुमार को भी चादर एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय विनीत, राजेंद्र राज, राजेश कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, देवांशु रंजन, विनय कुमार, बमबम कुमार, रंजीत कुमार शर्मा, सुनील कुमार, रवि राज, प्रेमचंद कुमार, रामाशीष कुमार, मणिकांत कुमार, अनुराग आनंद, सुप्रिय सुमन, चिंटू सिन्हा, शिक्षक संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें