12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : शिवपहाड़ व पोस्टमार्टम हाउस के पास छह घंटे किया सड़क जाम

मसलिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रेनतियुस हेंब्रम की हत्या से शिक्षकों, कड़हलबिल के ग्रामीणों और आदिवासी समाज में जबरदस्त आक्रोश है. 6 जनवरी से लापता ब्रेनतियुस का शव उनके घर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका शनिवार देर शाम बरामद किया था.

रोष. उउवि गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक की हत्या पर फूटा छात्रों व ग्रामीणों का गुस्साआरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, जताया आक्रोशसंवाददाता, दुमका

मसलिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रेनतियुस हेंब्रम की हत्या से शिक्षकों, कड़हलबिल के ग्रामीणों और आदिवासी समाज में जबरदस्त आक्रोश है. 6 जनवरी से लापता ब्रेनतियुस का शव उनके घर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका शनिवार देर शाम बरामद किया था. वह सदर प्रखंड के गांदो के जराडीह के रहनेवाले थे. सुबह-सुबह ही प्रशासन को शव का पोस्टमार्टम कराना था, क्योंकि छह दिन गुजर जाने की वजह से शव की स्थिति खराब होती जा रही थी. पर आक्रोशित लोगों के हुजूम के अंदर आक्रोश का गुबार फूट पड़ा. रविवार सुबह जैसे ही मेडिकल कालेज अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई तो सगे-संबंधी के अलावा आदिवासी समुदाय के लोग भड़क गये. पोस्टमार्टम कराने से पहले शहर में शिवपहाड़ चौक और पोस्टमार्टम हाउस के पास मार्ग जाम कर दिया. प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास करे रहे. पर सफल नहीं हो सके. अंचल अधिकारी, प्रशिक्षु आपीएस, डीएसपी, एसडीपीओ, नगर व मुफस्सिल थाना के प्रभारी लोगों को समझाने में लगे रहे, पर लोग मानने को तैयार नहीं थे. शाम चार बजे पत्नी व भाई द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद पोस्टमार्टम की सहमति दी. प्राथमिकी में विद्यालय की शिक्षिका के साथ लिपिक आनंद झा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने लिपिक को हिरासत में लिया है. ऐसी जानकारी मिल रही है.

चार बजे शाम शुरू हो पाया शव का पोस्टमार्टम

दरअसल, रविवार सुबह 10 बजे से ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतक के साथी शिक्षक और आदिवासी समुदाय के लोगों की भीड़ जुट गयी थी. अस्पताल के दो चिकित्सक भी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. उनका कहना था कि पुलिस पहले आराेपित की गिरफ्तारी कर सामने लाये. इसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जायेगा. वे लोग एसपी के बुलाये बिना बात मानने को राजी न थे. डीएसपी इकुड डुंगडुंग और एसडीपीओ विजय महतो ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी. आरोप लगाया कि पुलिस की वजह से शिक्षक की जान गयी है. शाम चार बजे पुलिस के समझाने पर स्वजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.

पोस्टमार्टम के लिए दो थाने की पुलिस को करना पड़ा इंजतार

जामा थाने की पुलिस दोपहर को अज्ञात शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने आयी थी. रानीश्वर पुलिस भी तालाब में डूबे किशोर का शव लेकर पहुंची थी. सड़क जाम होने की वजह से दोनों शव को पोस्टमार्टम हाउस के अंदर नहीं लाया जा सका. पुलिस जाम समाप्त होने का इंतजार करती रही. चार बजे के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अंदर लाया गया. इधर, अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. डाक्टर विवेकानंद और डाक्टर किशोर सुबह दस बजे ही पोस्टमार्टम के लिए पहुंच गये थे, लगभग डेढ़ बजे तक वे रुके रहे. लोगों की नाराजगी की वजह से वे लंबे इंतजार के बाद वापस लौट गये. शाम चार बजे दोनों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

मार्ग जाम कर की गिरफ्तारी की मांग

शिक्षक साथी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिक्षकों ने शिवपहाड़ चौक को जाम कर चारों रास्तों को बंद कर दिया. रोड पर बांस-बल्ली रखकर वे सड़क पर बैठ गये. एक भी वाहन को गुजरने नहीं दिया. वहीं महिलाओं ने पोस्टमार्टम हाउस के पास बांस-बल्ली डालकर मार्ग को जाम कर दिया. छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने राजीव बास्की, श्यामदेव हेंब्रम व राजेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में डंडा लेकर प्रदर्शन किया. सभी छात्र एसपी काॅलेज से बस में पोस्टमार्टम हाउस तक आये. पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस पर पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते नगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की. शव के पोस्टमार्टम के बाद जाम समाप्त हुआ.

————————–

पत्नी का आरोप : लिपिक आनंद झा ने बुलाया था ब्रेनतियुस को

दिवंगत शिक्षक ब्रेनतियुस की पत्नी पुष्पालता सोरेन के मुताबिक छह जनवरी को अपराह्न तीन बजे उसके पति के मोबाइल पर कॉल आया था. उसने बुलाया था.आरोप है कि बाहर बुलाने के बाद उनका अपहरण कर लिया गया, जिसमें विद्यालय की शिक्षिका निरुपा नलिनी मरांडी और अन्य कर्मियों तथा अज्ञात अपराधकर्मियों की संलिप्तता की आशंका उन्होंने जतायी है. कहा कि षडयंत्र करके उनके पति को जान से मार दिया तथा उसकी लाश को पेड़ से लटका दिया, जिससे प्रतीत हो कि ब्रेनतियुस ने आत्महत्या की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें