संवाददाता, सीवान. जिले में 10 दिनों से जारी शीतलहर के बाद पिछले दो दिनों से राहत मिली है. रविवार को कोहरा अन्य दिनों की तुलना में घना पड़ा तो सुबह धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. उसके बाद पूरे दिन धूप खिली रही. घरों के छत पर बैठकर लोगों ने धूप का आनंद लिया. पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से तीन चार डिग्री कम चल रहा था. वहीं रविवार को पारा बढ़ गया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. कश्मीर के विक्षोभ का असर कम होने और हवा की दिशा बदलने से ठंड का मिजाज कुछ कम हुआ है. रविवार को सुबह घना कोहरा रहा लेकिन आठ बजे के बाद वह छट गया. जिससे धूप निकली और लोगों को राहत मिली. अवकाश के दिन होने के कारण लोग घरों से कम ही निकले. जिस तरह शुक्रवार को भीषण ठंड थी. उस लिहाज से शनिवार और रविवार को ठंड का मिजाज थोड़ा नरम रहा. दक्षिणी-पश्चिम की जगह पूर्व और उत्तर की हवा चलने से कोहरा जल्दी छट गया और गलन भी कम हुई. इसी कारण अधिकतम तापमान 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री बढ़ गया तो साथ ही न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री अधिक रहा. वहीं मौसम विभाग के के मुताबिक रविवार को धूप निकलने से सोमवार को घना कोहरा रहने की संभावना है. शनिवार रात को छाया रहा घना कोहरा शनिवार की रात करीब नौ बजे से कोहरा पड़ना शुरू हुआ और भोर पहर वह खासा घना हो गया. इस कारण ठंड तो कम रही लेकिन गलन अधिक रही. मौसम विभाग के मुताबिक रात में ऊपरी और नीचे की सतह में नमी अधिक होने से रात में घना कोहरा पड़ा. कोहरा होने से नमी का प्रतिशत 95 फीसद हो गया. रात में हाल यह रहा कि दृश्यता 15 मीटर रही जिससे हाइवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. व ठंड के कारण सड़क पर रात गुजारने वाले लोग किसी तरह लड़की व कूड़ा जलाकर अलाव की व्यवस्था कर शरीर को गर्म करते नजर आये. गेहूं को लाभ, आलू को नुकसान रात और सुबह घना कोहरा होने से गेहूं की फसल को लाभ मिल रहा है लेकिन आलू की फसल के लिए यह नुकसानदेय है. आलू की फसल को रोग लगने की संभावना है. वहीं हरी सब्जियों की फसल को भी पाला लगने से उनके सड़ने का खतरा बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है