Bihar News: दरभंगा जिले के सदर प्रखंड के किसान सलाहकार की अपराधियों ने हत्या कर शव को बेनीबाद थाना क्षेत्र के भटगांवा गांव के समीप सुनसान जगह पर फेंक दिया. सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे झाड़ी में शव देख पुलिस को सूचना दी़ मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने छानबीन की़ शव को घसीटकर नीचे किया गया था और उसके कपड़े से ही चेहरा ढके होने से पहचान नहीं हो पायी. जब एफएसएल की टीम पहुंची तो चेहरे से कपड़ा हटाया गया़ चेहरा पर काफी चोट के निशान थे. शरीर पर कई जगह जख्म थे. इसके साथ ही उसी के मफलर से उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी. मोबाइल भी उसके चेहरे पर ही रखा हुआ था.
युवक के मफलर से ही गला दबाकर हत्या की आशंका
एफएसएल की टीम जांच के लिए नमूने लेकर चली गयी. उसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी कि वाट्सएप के एक ग्रुप में दरभंगा सदर के किसान सलाहकार की गुमशुदगी की खबर व फोटो वायरल है. उस पर कहा गया था कि 11 जनवरी की शाम से लापता है. पता चलने पर दरभंगा जिले के मब्बी थाने को सूचित करें. जब उस फोटो से मिलान किया गया तो फोटो मृतक से काफी मिल रहा था. वाट्सएप से ही भेजने वाले का मोबाइल नंबर निकालकर उसे सूचित किया गया. सूचना पर मृतक का भाई संजय सिंह अपने कुछ लोगों के साथ भटगांवा पहुंचा. उसने उसकी शिनाख्त अपने भाई के रूप में की.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव का निवासी था
मृतक की पहचान सिमरी थाना के कंसी गांव निवासी स्व वैशाखी सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह (50) के रूप में की गयी. मृतक के भाई ने अंचल निरीक्षक, प्रभारी डीएसपी पूर्वी व थानाध्यक्ष के समक्ष बताया कि उसका मृतक भाई अजय कुमार सिंह दरभंगा सदर प्रखंड में किसान सलाहकार के पद पर कार्यरत था. वह दरभंगा के शिवधारा में अपने दो बच्चों के साथ डेरा लेकर रहता था. उसकी पत्नी का देहांत तीन माह पूर्व बीमारी से हो गया था. 11 जनवरी की शाम करीब साढे सात बजे किसी का फोन आने के बाद बच्चों को यह बताकर निकला कि वह तुरंत वापस आ जायेगा. जब काफी देर तक वापस नहीं आया और न ही मोबाइल पर फोन रिसीव किया तो बच्चों ने अपने चाचा चंदन सिंह को सूचना दी़ चंदन सिंह अपने कुछ साथियों को साथ लेकर खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चलने पर रात के 12 बजे के करीब मब्बी थाना पर शिकायत दर्ज करायी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
रविवार की सुबह नौ बजे भी वह मब्बी थाना पहुंचकर तलाशी करवाने की बात कही. इसी बीच वाट्सएप के वायरल मैसेज से पता चलने के बाद बेनीबाद पुलिस की सूचना पर भटगांवा पहुंचने पर भाई के शव को देख बिलख पड़ा. उसने बताया कि उसका भाई काफी सीधा था. किसी से उसका विवाद नहीं था. आखिर निर्मम हत्या के पीछे क्या कारण है, समझ से परे है. बेनीबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं पुलिस भटगांवा मोड़ से घटनास्थल तक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि हत्या अन्यत्र कर बेनीबाद थाना क्षेत्र में शव को फेंका गया था. परिजनों से आवेदन लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
Also Read: आलोक मेहता के घर ED की छापेमारी से भड़की RJD, मीसा बोली- लालू के सिपाही झुकने वाले नहीं