13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत : अवधेश सिंह

राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ की बैठक रबदा पंचायत सचिवालय परिसर में हुई.

सतबरवा. राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ की बैठक रबदा पंचायत सचिवालय परिसर में हुई. अध्यक्षता शिवप्रसाद सिंह ने की. संचालन उपेंद्र सिंह ने किया. राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो व भरदुल सिंह शामिल हुए. बैठक में बोहिता, दुलसुलमा, रेवारातू , घुटुआ, खामडीह मानासोती एवं रबदा समेत कई गांव के लोगों ने भाग लिया. बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि महाराजा मेदिनी राय, चेरोवंश के एक ऐसे राजा हुए, जिनके शासन काल में चारों तरफ खुशहाली हुआ करती थी. अपने राज्य की प्रजा के सुख-दुख जानने के लिए भेष बदलकर घूमा करते थे. आज हम सबों को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है, तभी समाज का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है. एक कुशल महिला घर के साथ समाज में भी आर्थिक, राजनीतिक, वैचारिक परिवर्तन ला सकती है. वहीं भरदुल सिंह ने कहा कि समाज में आज भी कई तरह की कुरीतियां फैली हुई हैं, जिसे दूर करने की जवाबदेही हम सब पर बनती है. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में सबों की सहभागिता जरूरी है. बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष किशन सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष मनोज सिंह एवं प्रदीप सिंह, महासचिव उपेंद्र सिंह, सचिव राजाराम सिंह एवं सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज सिंह सह सोशल मीडिया प्रभारी महेश कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजो देवी, महासचिव अनीता देवी को चुना गया. मौके पर महाराणा प्रताप सिंह, रामेश्वर सिंह, सूचित नारायण सिंह, रविंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, विजय सिंह, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, ठकुराई सिंह, कमल सिंह, आसन देव सिंह, मनोरमा देवी, सांपों कुंवर, मूला कुंवर, आरती कुमारी, चंद्रदेव सिंह, भीम सिंह ,इंद्र सिंह, ललन सिंह, राजा सिंह, मनोहर सिंह, राजेंद्र सिंह, लव सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें