छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है. विश्वविद्यालय ने 10 जनवरी तक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही मोड में आवेदन करने की तिथि निर्धारित की थी. उक्त तिथि तक करीब तीन हजार आवेदन विश्वविद्यालय को मिले हैं. इन सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों में सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की तिथि भी जारी की जायेगी. प्रवेश परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित है. चुकी प्रवेश परीक्षा के आयोजन में करीब एक साल का विलंब हो चुका है. यह परीक्षा गत वर्ष ही जनवरी-फरवरी माह में ली जानी थी. लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा में विलंब हो गया. पिछले साल भी छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाइ किया था. लेकिन इस साल फिर से प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाइ की तिथि बढ़ायी गयी थी.
सिलेबस के अनुरूप तैयारी में जुटे आवेदक
जिन छात्रों ने पूर्व अप्लाइ कर दिया है. वह सिलेबस के अनुरूप तैयारी में जुट गये हैं. प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जेपीयू के वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया गया है. सिलेबस के तहत फर्स्ट पेपर में अर्थ, उद्देश्य, प्रकृति व अनुसंधान का दायरा अनुसंधान की पूर्वापेक्षाएं, अनुसंधान के प्रकार, मौलिक या शुद्ध शोध, अनुप्रयुक्त अनुसंधान, अनुसंधान समस्या, भाषा योग्यता, हाई स्कूल स्तर के प्रश्न, तार्किक तर्क, हाई स्कूल स्तर की संख्यात्मक क्षमता, डेटा इंटरप्रिटेशन, पर्यावरण व स्थिरता,वर्तमान पर्यावरणीय मुद्दे और आंदोलन, चिपको आंदोलन, नर्मदा बांध, वैश्विक पर्यावरण आंदोलन, कंप्यूटर और सूचना संचार प्रौद्योगिकी से प्रश्न होंगे. वहीं टेस्ट के दूसरे पत्र में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न रहेंगे.पीजी के 17 विभागों में होगा नामांकन
विदित हो कि जेपीयू में मानविकी संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय व विज्ञान संकाय का संचालन होता है. इन चारों संकायों में अलग-अलग विषयों के कुल 17 विभाग हैं. चार संकायों के तहत 861 सीटों पर शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. यूजीसी के पुराने रेगुलेशन के तहत जयप्रकाश विश्वविद्यालय में यह अंतिम पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी. इसके बाद नये रेगुलेशन से परीक्षाएं ली जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है