13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गर्मियों में तार जलने, ट्रिपिंग व शॉर्ट सर्किट से मिलेगी निजात, बदले जा रहे 705 किमी तार

Bihar News पटना में अप्रैल महीने से पहले आरडीएसएस प्रोजेक्ट को खत्म करने का अल्टीमेटम दिया गया है, क्योंकि ठंड के महीने में मेंटेनेंस स्टाफ को कई मोहल्लों में शटडाउन लेने में किसी प्रकार का विरोध नहीं झेलना पड़ता है.

Bihar News गर्मी आने से पहले शहर भर में 705 किलोमीटर में पुराने को बदल नये तार लगाये जा रहे हैं. इससे गर्मियों में तार जलने, ट्रिपिंग व शार्ट सर्किट की समस्या से निजात मिलेगी. पेसू के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गर्मियों में पिछले तीन साल से शहर के 11 ग्रिड का बिजली लोड करीब 850 मेगावाट के करीब चला जाता है. इससे शहर में तार जलने, ट्रिपिंग व शार्ट सर्किट की समस्या पिछले साल अधिक दर्ज की गयी थी.

इससे शहरवासियों को गर्मियों के दिनों में बिजली कट की समस्या अधिक झेलनी पड़ रही थी. पेसू के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के दोनों बिजली अंचल पेसू इस्ट व पेसू वेस्ट में नये तार लगाने को लेकर फिलहाल सर्वे का काम चल रहा है. इसमें पेसू इस्ट में 345 सर्किट किलोमीटर तक तार बदला जायेगा व पेसू वेस्ट में 358 किलोमीटर तक तार को बदला जायेगा. दोनों अंचलों में अब तक 435 सर्किट किलोमीटर तक नये तार बदल दिये गये हैं.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें….

आबादी बढ़ने के हर साल पांच प्रतिशत तक अधिक करना पड़ रहा मेंटेनेंस

पेसू के दोनों अंचलों के 13 बिजली प्रमंडलों में आस-पास के इलाकों में बढ़ती आबादी के कारण पांच प्रतिशत तक मेंटेनेंस का काम बढ़ जा रहा है. पेसू जीएम ने बताया कि शहर में साल भर में बनाये जा रहे नये मकान व अपार्टमेंटों के कारण हर साल बिजली रखरखाव का काम करीब 5 से 8 प्रतिशत तक बढ़ रहा है.

अप्रैल महीने से पहले आरडीएसएस प्रोजेक्ट को करना होगा समाप्त

राजधानी में अप्रैल महीने से पहले आरडीएसएस प्रोजेक्ट को खत्म करने का अल्टीमेटम दिया गया है, क्योंकि ठंड के महीने में मेंटेनेंस स्टाफ को कई मोहल्लों में शटडाउन लेने में किसी प्रकार का विरोध नहीं झेलना पड़ता है. वहीं गर्मियों में शटडाउन लेने पर बिजली अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं.

ये भी पढ़ें.. School Closed: पटना में ठंड को लेकर डीएम का आदेश, इस दिन तक फिर बंद हुए आठवीं तक के स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें