रांची : पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं का असर झारखंड के जनजीवन पर भी पड़ रहा है. कनकनी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्थिति ये है राज्य के अधिकांश जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो न्यूनतम पारा एक बार फिर चढ़ने की उम्मीद है. इससे एक से दो दिन तक ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. वहीं, सोमवार को भी सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाया हुआ रहेगा.
17 जनवरी तक छाये रह सकते हैं आंशिक रूप से बादल
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 जनवरी तक राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. सुबह में कोहरा और धुंध हो सकता है. इससे विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जबकि राजधानी का न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में दर्ज किया गया.
ठंड से एक सिक्यूरिटी गार्ड की चली गयी है जान
ठंड का कहर झारखंड में इस कदर है कि राजधानी में शनिवार को एक सिक्यूरिटी गार्ड में जान चली गयी. वह नाइट ड्यूटी करता था. सुबह में उसने परिजनों को तबीयत खराब होने की जानकारी दी. जब उन्हें सदर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही बताया कि उसकी मौत ठंड से हुई है. वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया है.
Also Read: Jharkhand News: कोर्ट के फैसले से नहीं है संतुष्ट तो क्या करना होगा? विशेषज्ञ ने दी पूरी जानकारी