Bokaro News : बोकारो स्टील की जमीन पर कब्जा कर बना मोहन टिंबर सहित पांच अवैध निर्माण ध्वस्त किये जायेंगे. बीएसएल प्रबंधन की ओर से सभी अवैध निर्माण करने वालों को सात दिनों की मोहलत दी गयी है. बीएसएल प्रबंधन ने नाम के साथ पांचों अवैध निर्माण के लिए आम सूचना निकाला है. इनमें मोहन लाल जैन-मोहन टिंबर्स, डीएन पांडे-एवरग्रीनस वेंकेट एंड रेस्टोरेंट, राजेश जायसवाल-उदयपुर मर्बलस, अरुण शर्मा-पक्का बिल्डिंग, बिट्टू साव व बद्री साव-पक्का मकान व दुकान आदि शामिल हैं. बीएसएल की आम सूचना से बोकारो स्टील की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
अनधिकृत परिसरों को खाली कर दें, अन्यथा बेदखली प्रक्रिया के तहत हटेगा :
आम सूचना में कहा गया है सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से पूर्व में बोकारो स्टील प्लांट के उक्त परिसरों को खाली करने के संदर्भ में बेदखली आदेश पारित किए जा चुके हैं. संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से पारित आदेशों के आलोक में ऊपर संदर्भित बेदखली आदेश के तहत अनधिकृत दखलदारों को सात दिन के अंदर खाली करने का निर्देश दिया जाता है. अनधिकृत दखलदारों को पुनः सूचित किया जाता है कि उक्त अनधिकृत परिसरों को खाली कर दे, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा और किसी भी क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.कब्जा वाले 51 क्वार्टरों को भी खाली करने की चेतावनी :
बोकारो स्टील प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में 51 कब्जा वाले क्वार्टरों को सात दिनों के अंदर खाली करने की चेतावनी कब्जेदारों को दी है. विभिन्न सेक्टरों के कब्जेदारों की सूची भी सार्वजनिक की गयी है. सभी कब्जा वाले क्वार्टरों के संदर्भ में बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है. कहा गया है कि सात दिनों के अंदर कब्जा वाले क्वार्टर खाली नहीं किया गया, तो बेदखली प्रतिक्रिया के तहत कब्जा को हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए कब्जेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे. सेक्टर वन में आठ, सेक्टर चार में तीन, सेक्टर छह में एक, सेक्टर आठ में छह, सेक्टर नौ में 25 व सेक्टर 12 में आठ क्वार्टर पर कब्जा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है