Bokaro News : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत जैप 4 के मुख्य द्वार के पास दुर्घटना में 50 वर्षीय हवलदार सुदेश कुमार झा की मौत रविवार की देर शाम हो गयी. सुदेश बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना अंतर्गत कुनडरो गांव के रहनेवाले थे. वर्ष 2020 में उन्होंने योगदान दिया था. शव बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. बताया जाता है कि हवलदार सुदेश कुमार झा की ड्यूटी पुलिस लाइन सेक्टर 12 में थी. वह ड्यूटी कर बाइक से लौट रहे थे. जैप 4 के मुख्य द्वार के पास फोरलेन की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सुदेश को जोरदार टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सहकर्मी उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाद सुदेश को मृत घोषित कर दिया. टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है. सुदेश के निधन पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी सुभाष शुक्ला सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है