Bokaro News : यश (वी फॉर यू) संस्था का तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सह ऑन द स्पॉट हेलमेट वितरण कार्यक्रम रविवार को चास धर्मशाला में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व संस्था के सदस्यों ने मनोज सिंह के स्व. पुत्र यश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके राणा, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, इलेक्ट्रोस्टील के अधिकारी संजय सिन्हा, संस्था के संस्थापक मनोज सिंह व वरीय सदस्य मुकेश ने हेलमेट वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सुबह पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के काशीझरिया आमतल मोड़ के पास कैंप लगाया गया था. कार्यक्रम के समापन दिन निशुल्क 82 हेलमेट का वितरण किया गया.
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा :
मौके पर मनोज सिंह ने कहा कि मेरा पुत्र यश की आठ साल पहले 12 जनवरी को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. पुत्र की याद में व किसी दूसरे के पुत्र के साथ ऐसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए 2018 से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर युवा चालकों के बीच हेलमेट वितरण शुरू किया. अब तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा हेलमेट बांटे हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. मौके पर यश टीम के वरीय सदस्य मुकेश राय, पूर्व पार्षद कौशल राय, राजन सिंह, टिंकू तापड़िया, लोकेश महतो, राजकुमार सिंह ,प्रवीण कुमार, टी ए खान, शिबू जायसवाल, मनोज राय,अलख निरंजन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है