Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के विशुनपुर तालाब में रविवार को तैर रहे एक अधेड़ व्यक्ति का शव रविवार को बालीडीह थाना की पुलिस ने बरामद किया. व्यक्ति की पहचान पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव के सुरेश सिंह(56 वर्ष) के रूप में हुई है. वह छह जनवरी से घर से लापता थे. इस संदर्भ में पेटरवार थाना में परिजनों ने शिकायत भी दर्ज करायी थी. शव बरामद होने के बाद बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने सभी नजदीकी थाना से संपर्क किया, तो पेटवार क्षेत्र से एक व्यक्ति के गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद श्री सिंह ने सुरेश सिंह के परिजनों से संपर्क किया. परिजन बालीडीह के विशुनपुर तालाब पहुंचे. शव की पहचान की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि सुरेश सिंह मानसिक रूप बीमार थे. साथ ही मर्गी के मरीज भी थे. घर से छह जनवरी को निकले. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला. पेटरवार थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है