21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : गोस्वामी समाज को विकसित बनाने का लिया संकल्प

Bokaro News : गोस्वामी समाज का जिलास्तरीय समागम समारोह

Bokaro News : गोस्वामी समाज, झारखंड का बोकारो जिला स्तरीय समागम समारोह रविवार को गरगा डैम के किनारे आयोजित हुआ. इस दौरान गोस्वामी समाज को मजबूत व विकसित बनाने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक गोस्वामी ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ समाज को विकसित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. प्रदेश उपाध्यक्ष चक्रधरनाथ गोस्वामी ने कहा कि दसनामी गोस्वामी समाज की अपनी विशिष्ट पहचान है. कार्यक्रम को अशोक पारस ने दसनामी, जिला सचिव सरयू प्रसाद गोस्वामी, मीरा योगी, कामेश गोस्वामी, कालीचरण गोस्वामी, धीरेंद्रनाथ गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, अबोध गोस्वामी, शंकर गोस्वामी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन अशोक पारस व गिरिधारी गोस्वामी ‘आकाशखूंटी’ ने संयुक्त रूप से किया. सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुंदर गोस्वामी समेत अन्य कई लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रयाग चंद्र गोस्वामी की पुस्तिका ‘आदि गुरु शिव स्तुति वंदना’ का विमोचन भी हुआ.

डॉ पूर्णेंदु बने जिलाध्यक्ष व सरयू गोस्वामी सचिव :

समागम समारोह के दौरान गोस्वामी समाज की जिला कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया. इसमें डॉ पूर्णेंदु गोस्वामी अध्यक्ष, अशोक पारस उपाध्यक्ष, सरयू प्रसाद गोस्वामी सचिव, हरेकनाथ गोस्वामी उप सचिव तथा कामेश गोस्वामी कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. प्रदेश सह सचिव सुरेंद्रनाथ गोस्वामी ने नयी कमेटी की घोषणा की. इसी तरह महिला इकाई का गठन भी हुआ. उसमें मीरा योगी अध्यक्ष, आशा गोस्वामी सचिव, अहिल्या गोस्वामी उपाध्यक्ष, रंजनी गोस्वामी उप सचिव, पुष्पा गोस्वामी कोषाध्यक्ष तथा ललिता देवी, कविता गोस्वामी, मीना गोस्वामी, ममता देवी, पुष्पा देवी व अनु गोस्वामी आदि सदस्य बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें