13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: ‘उम्मीद 2025’ : डीएवी कोयला नगर को मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आइआइटी आइएसएम के छात्रों की संस्था फास्ट फॉरवर्ड इंडिया ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें धनबाद के 60 स्कूलों के एक हजार बच्चों ने भाग लिया.

धनबाद.

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आइआइटी आइएसएम के छात्रों की संस्था फास्ट फॉरवर्ड इंडिया द्वारा पेनमैन ऑडिटोरियम में ‘उम्मीद 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष “हुनर और हौसलों का महोत्सव ” थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में धनबाद के 60 स्कूलों के 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा और हुनर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद उपयोगी हैं.

कई इवेंट्स का हुआ आयोजन

दिनभर चले इस आयोजन में बच्चों के लिए कई रोचक इवेंट्स आयोजित किये गये. इनमें रिज़ॉल्वड, डांसिंग, सिंगिंग, चैस, मास्टरमाइंड और आइंस्टीन प्लेग्राउंड शामिल थे. इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन आइआइटी आइएसएम के शिक्षकों ने किया. इसमें सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर धनबाद को दिया गया. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिये गये. कार्यक्रम में आइआइटी के छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर बच्चों को प्रेरित किया और मार्गदर्शन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें