समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्र के बेलारी गांव में आपसी विवाद को लेकर कतिपय लोगों ने रविवार शाम एक बालू गिट्टी व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान बेलारी गांव के ही वार्ड 11 निवासी महेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र दीपेन्द्र कुमार के रूप में बताई गई है. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी के दाएं हाथ के अंगुली में जख्म है. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि वह बेलारी चौक पर बालू गिट्टी की दुकान संचालित करते हैं. रविवार शाम बाइक से एक बच्चे को लेकर घर लौट रहा था. इस क्रम में रास्ते में गांव के ही स्थानीय सरपंच जोगिन्द्र सिंह के पुत्र सुनील उर्फ बदलू और मनोज ने घेर लिया और पिस्टल से फायरिंग कर दिया. इसमें वह जख्मी हो गए. वहीं जख्मी के भाई ने बताया विवेक कुमार ने बताया कि रविवार शाम बदलू और मनोज उसके खेत से इकरी उठा रहा था. इस दौरान उसके भाई दीपेन्द्र ने देख लिया. विरोघ करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया. इघर, सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे पूर्व के जमीन के विवाद है. हलांकि, जख्मी के परिजनों ने जमीन के विवाद होने से इंकार किया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है