उजियारपुर : प्रखंड की पतैली पश्चिमी पंचायत के कोरबद्बा मिडिल स्कूल के परिसर में रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने की. इसमें माले नेताओं ने जनहित से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया. जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि 17 फरवरी से प्रखंड मुख्यालय में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन कर बिहार के मुख्यमंत्री के शासन-प्रशासन की पोल खोलने का काम किया जायेगा. सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों का खून चूसने पर अमादा है. 200 यूनिट फ्री बिजली सभी परिवारों को दिलाने की मांग को लेकर हमारी पार्टी संघर्ष कर रही है. वहीं फूलबाबू सिंह ने कहा कि मनरेगा पीओ ने उजियारपुर में योजना के नाम पर करोड़ों की लूट की है. मौके पर किसान सभा जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अर्जुन दास, शमीम मंसुरी, तनंजय प्रकाश, राहुल कुमार राय, विजय कुमार राम, पप्पू यादव, नवीन प्रसाद सिंह, रामबली सिंह, रोहित कुमार, मो. सकूर, मो. साजिद, हेमंत कुमार सिंह, मो. उस्मान, मो. सफाक, राजेन्द्र दास, संजीत पंडित, जफर अंसारी, मो. आजाद, अमरजीत पॉल, मंजय लाल, फूलन देवी, रामनारायण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है