21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : भेलवा ने बिशंभरपुर को दो विकेट से हराया

फाइनल मुकाबला स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब बिशम्भरपुर व नवयुवक दुर्गा क्रिकेट क्लब भेलवा के बीच खेला गया.

घोड़ासहन. चंपारण किसान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश सिंह काका द्वारा आयोजित व नवयुवक दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रखंड के भेलवा हाई स्कूल के खेल मैदान में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब बिशम्भरपुर व नवयुवक दुर्गा क्रिकेट क्लब भेलवा के बीच खेला गया. जिसमे टॉस जीतकर कर बिशम्भरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन का स्कोर बनाया. बिशम्भरपुर की ओर से जफरे आलम ने आतिशी पारी खेलते हुए 57 गेंदों पर 89 रन का स्कोर बनाया. जिसमे 11 छक्के व 1 चौका शामिल है. वहीं भेलवा की ओर से सुरेश सरैया ने 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. जवाब में भेलवा की टीम ने 140 रन का लक्ष्य का पीछा करते 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस तरह भेलवा की टीम ने बिशम्भरपुर को दो विकेट से हरा विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ढाका विधायक पवन जयसवाल द्वारा विजेता टीम व रनर टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. अवसर पर विधायक श्री जयसवाल ने कहा कि खेलकूद जीवन में अनेक उत्तम गुणों का विकास करता है. खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं बलिष्ठ होता है. विधायक ने कहा- हार जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि हारने वाले को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है. हार जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए. खेलकूद के जरिये खिलाड़ियों में सामूहिक खेलकूद की भावना का विकास होता है. आप लोग ईमानदारी खेलें और अपने गांव, पंचायत और जिले का नाम रोशन करें. फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भेलवा टीम सुरेश सरैया को व मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड बिशम्भरपुर के जफरे आलम की दिया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि भोला यादव, पूर्व मुखिया प्रभात सिंह काका, जदयू नेता गुड्डू आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह सहित हजारों दर्शकों की भीड़ रही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें