रांची. हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार 30 वर्षीय मो इरफान अंसारी को रविवार को जेल भेज दिया. वह पिठोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी हरमू बाइपास रोड स्थित एक गैरेज से हुई है. पुलिस के अनुसार हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का आरोप था कि आरोपी ने उससे शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब उसने शादी करने की बात कही, तब आरोपी शादी करने से इनकार करने लगा. उसने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और अब शादी नहीं कर सकता है. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने 29 जून 2024 को आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से पुलिस केस का अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान में आरोप सही पाये पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है