रांची. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 15 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस रविवार को तीन घंटे 15 मिनट विलंब से आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई. ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कोटशिला, राजाबेड़ा, जमुनियाटांड़, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होकर चलेगी.
मालदाटाउन-सूरत
उधनास्टेशन तक जायेगी
सूरत स्टेशन पर विकास कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया रांची) एक मार्च तक सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन तक ही जायेगी और वहीं से रवाना होगी.
टाटानगर-हटिया परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 17 जनवरी को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 16 एवं 19 जनवरी काे आद्रा स्टेशन तक जायेगी और वहीं से रवाना होगी.
टाटानगर-हटिया
मेमूट्रेन आज रद्द रहेगी
लिंक रैक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 13 जनवरी को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है