जांच में जुटी पुलिस, एक माह में 15 से ज्यादा गायों की हुई है चोरी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के आमदपुर अंचल के मेरुआ ग्राम में रविवार प्रातः गांव के एक घर में गाय चोरी करने आये एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद गांव में उत्तेजना फैल गयी. सूचना के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि अन्य राज्य के कुछ लोगों ने गांव के शैलेन माझी के ग्वाल घर में घुस कर गाय चोरी की कोशिश की. इस बीच शोरगुल सुनकर शैलेन माझी उठ गये. स्थिति को भांपते हुए उन्होंने शोरगुल मचाना शुरू किया. ऐसे में गाय चोरी करने आये लोग भागने लगे. इस बीच आसपड़ोस के लोग भी उठ गये. चोरों को भागते देख उनका पीछा किया. इस बीच एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद उसकी सामूहिक पिटाई शुरू हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पांच की संख्या में गाय चोर गांव में आये थे. चार भागने में सफल रहे. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है. गांव के देवव्रत का कहना है कि विगत एक माह में गांव से करीब पंद्रह से ज्यादा गायों की चोरी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत भी की लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ. पहले से ही ग्रामीणों में गाय की चोरी को लेकर काफी आक्रोश था. आज प्रातः करीब साढ़े तीन बजे उक्त चोरों के दल को देख ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है