घाटशिला. राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को क्रिकेट अकादमी ऑफ घाटशिला की ओर से अंडर-15 कैग प्रीमियर लीग सीज थ्री का शुभारंभ काशिदा एथलेटिक्स क्लब मैदान में हुआ. टूर्नामेंट में तीन टीमों ने भाग लिया है. तापस चटर्जी, प्रबल विश्वास, नील शंकर दत्त, इंद्रजीत घोषाल, काजल बनर्जी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच काशिदा फाइटर और कॉपर ब्लास्ट कोमसी के बीच खेला गया. काशिदा फाइटर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. निर्धारित 25 ओवर में कॉपर ब्लास्ट कोमसी की टीम ने 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी. मोहित कुमार ने 17 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 17 रन, अनीश कुमार ने 9 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 13 रन, देवाशीष 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाये. काशिदा फाइटर के गेंदबाज अनुभव चौधरी और देवाशीष ने 4-4 विकेट लिये. काशिदा फाइटर की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 100 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. अरुण ने 26 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन, रीता मुंडा ने 25 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाये. कॉपर ब्लास्ट कोमसी साइट के गेंदबाज किशन हेंब्रम ने दो और देवाशीष ने एक विकेट लिया. अनुभव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर रजत शर्मा और कुमार सुधांशु थे. इस मौके पर अर्जुन सिंह, शिवाजी चटर्जी, प्रशांत सीट, शकील अहमद आदि मौजूद थे. आज के मैच : गोपालपुर रॉयल बनाम काशिदा फाइटर और कॉपर ब्लास्ट कोमसी साइट और गोपालपुर रॉयल के बीच मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है