सरायकेला.सरायकेला प्रखंड की मोहितपुर पंचायत के काशिदा गांव में रविवार को प्रशिक्षु आइएएस रजत गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने टोला का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने गांव में शिक्षा, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नलजल योजना का क्रियान्वयन तो किया गया, लेकिन अभी तक घरों पानी नहीं पहुंचा है. यहां गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या गंभीर हो जाती है. ग्रामीण चुआं के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं. गांव में तालाब नहीं है, जिसके कारण गर्मी के दिनों में नहाने की भी समस्या बनी रहती है. पदाधिकारियों में बीडीओ यस्मिता सिंह, सीओ भोला शंकर महतो, उपप्रमुख वासुदेव महतो, मुखिया सूर्यमणि हेंब्रम सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव के सभी टोला का निरीक्षण कर समस्या से रू ब रू हुए.
गांव में केवल प्राथमिक स्कूल है, मवि नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राथमिक स्कूल है, पर मध्य विद्यालय नहीं है. इसके कारण गांव के बच्चों को पांचवीं के बाद नहीं पढ़ पाते हैं. गांव से करीब आठ किमी की दूरी पर मोहितपुर में मध्य विद्यालय है. गांव के एकमात्र युवा जितेन मांझी स्नातक हैं. वे रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई की. ग्रामीणों ने स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. इसके कारण आवाजाही में उन्हें काफी परेशानी होती है. सामान की खरीदारी के लिए सीनी जाना पड़ता है.ग्रामीणों से लिया गया आवेदन
मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए ग्रामीणों से आवेदन लिया गया. बीडीओ यस्मिता सिंह ने ग्रामीणों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए बत्तख पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य योजनाओं से अवगत करा लाभ लेने की बात कही. इसी क्रम में 50 ग्रामीणों के बीच कंबल बांटे गये. मौके पर उपप्रमुख वासुदेव महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है