पुलिस बाइकर्स गैंग के खिलाफ जल्द अभियान चलाएगी. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा है कि शहर में हाेने वाले क्राइम के ग्राफ काे समझने की काेशिश कर रहे हैं. इस अनुसार जल्द बाइकर्स गैंग के खिलाफ भी कार्रवाई हाेगी. खासकर ज्यादा तेज बाइक चलाने वालाें पर पुलिस नजर रखेगी. इसके बाद ऐसे लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सड़क हादसे में घायल इंटर छात्र की मौत जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी 21 वर्षीय इंटर के छात्र की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक भीखनपुर झोपड़पट्टी के रहने वाले विनोद दास का बेटा दीपक कुमार है. पीआइ मिलने के बाद बरारी पुलिस ने मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फर्द बयान में उल्लेख किया है कि दीपक अपने बड़े भाई कैलाश के साथ बाइक पर रजौन से भागलपुर आ रहा था. बाइक बड़ा भाई चला रहा था. जगदीशपुर के बुजुर्ग गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक में धकका मार दिया. जिसमें दीपक बुरी तरह से घायल हो गया था. स्थानीय अस्पताल द्वारा उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. चार दिनों के भीतर अनाथालय की दूसरी बच्ची की मौत पांच माह पूर्व नाथनगर स्थित अनाथालय में भर्ती हुई नवजात बच्ची की इलाज के दौरान रविवार तड़के मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची करीब छह माह की थी. विगत 24 जुलाई 2024 को मिली नवजात बच्ची को रिकवर किया गया था. अलीगंज स्थित आश्रय स्थल पर शिशु काे रखने का इंतजाम नहीं होने की वजह से उसे नाथनगर स्थित अनाथालय में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी तबीयत खराब थी. रिकवरी के दो दिन बाद ही नवजात बच्ची को 26 जुलाई को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके ठीक होने के बाद उसे फिर से अनाथालय ले जाया गया. जहां दोबारा 10 जनवरी को उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उसे पुन: मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है