खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के डारही भदास बहियार में काम कर रहे किसान को सांढ़ ने रौंद दिया. इसके कारण किसान की मौत घटना स्थल पर हो गयी. गंगौर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि भदास निवासी स्व. मिश्री सदा के 55 वर्षीय पुत्र रामविलास सदा खेत में काम कर रहा था. बहियार में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में सांढ़ ने रौंद दिया, जिसके कारण राम विलास सदा की मौत हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है