मधेपुरा. जिले के बेलाड़ी ओपी क्षेत्र से अपहृत युवराज को मधेपुरा पुलिस ने तत्परता दिखाते छह घंटा के अंदर बरामद कर लिया. इस बाबत रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सुबह नौ बेलाड़ी ओपी प्रभारी राजु कुमार को युवराज के पिता भानुचन्द्र यादव, पिता स्व रघुनंदन प्रसाद यादव, ग्राम परिहारी वार्ड 12 के माध्यम से सूचना मिली कि शनिवार को समय करीब तीन बजे में भानुचन्द्र यादव का पुत्र युवराज कुमार उम्र करीब 15 वर्ष जो घर से बाहर घुमने के लिए गया था, जो वापस नहीं आया तथा लापता है अथवा अपहरण कर लिया गया है. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसमें पुअनि राजु कुमार साह, पुअनि दिलीप कुमार सिंह एवं तकनीकी शाखा के पुअनि धर्मेन्द्र कुमार, पुसअनि सोनु कुमार को शामिल किया गया. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तत्परता से अपहृत लड़का युवराज कुमार की बरामदगी हेतु विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी प्रारंभ की गयी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज छह घंटा के अंदर चौसा थाना अन्तर्गत ग्राम भटगामा चौक से अपहृत लड़का युवराज कुमार को सकुशल बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है