संवाददाता, हावड़ा.
डोमजूर थाना अंतर्गत जूट से रस्सी बनाने वाले एक कारखाने में भयावह आग लग गयी.अग्निकांड में पूरा कारखाना जलकर राख हो गया. हालांकि, किसी के आहत होने की खबर नहीं है.
आग की खबर मिलते ही दमकल के सात इंजन मौके पर पहुंचे और चार घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, 6000 वर्ग फीट में फैले इस कारखाने में जूट से रस्सी बनाया जाता है. रविवार सुबह 10 बजे कारखाने में आग लग गयी. इस समय कारखाने में काम चल रहा है. श्रमिकों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कारखाने में केमिकल होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. एक-एक कर दमकल के सात इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. शाम तीन बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है. दमकल विभाग ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. दमकल विभाग ने कारखाने को सील कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है