21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये बिहार कृषि रेडियो है….. आइए जानते हैं राज्य के मौसम का हाल

राज्य में बिहार कृषि रेडियो की शुरूआत हो गयी है. इस पर खेती, मौसम व योजनाओं की जानकारी मिलेगी. किसानों की सफलता की कहानी से लेकर महिला किसानों और पोषण से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे.

– बिहार कृषि रेडियो पर सुबह दस बजे से शाम 4:15 बजे तक कार्यक्रमों का होगा प्रसारण – कृषि लोकगीत और मनोरंजक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति, साप्ताहिक प्रोग्राम भी होंगे आयोजित मनोज कुमार , पटना राज्य में बिहार कृषि रेडियो की शुरूआत हो गयी है. इस पर खेती, मौसम व योजनाओं की जानकारी मिलेगी. किसानों की सफलता की कहानी से लेकर महिला किसानों और पोषण से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे. सुबह दस बजे से शाम के 4:15 बजे तक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. शाम 5:00 से 5:30 बजे तक रोपनी व अन्य तरह के कृषि लोकगीत और मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. फिर अलग-अलग समय में इन्हीं कार्यक्रमों का पुन: प्रसारण होगा. किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. हर कार्यक्रम के बाद रेडियो जिंगल सुनाई देगा. हर सोमवार दोपहर दो बजे से साप्ताहिक कार्यक्रम खेती में युवाओं की भूमिका के बारे में बताया जायेगा. हर बुधवार दो बजे से महिला किसानों की भूमिका, हर शुक्रवार को कृषि बाजार और व्यापार, हर शनिवार को दस बजे से साप्ताहिक कृषि समाचार का प्रसारण होगा. जरूरत के अनुसार तय कार्यक्रमों में बदलाव भी होंगे. कैसे चालू होगा बिहार रेडियो यह डिजिटल रेडियो है. प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा. यहां कई कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. ऑडियो और वीडियो में पोडकास्ट भी आयेंगे. मौसम की जानकारी के साथ होगी कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से 10:15 तक मौसम व खेती की जानकारी दी जायेगी. 10:15 से 10:30 तक समसामयिकी, 10:30 से 10:45 तक योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. 10:45 से 11:45 तक एक्सपर्ट से एक घंटे तक बात करने का कार्यक्रम रखा गया है. 11:45 से 12 बजे तक उद्यानिक फसलों में तकनीक का उपयोग के बारे में बताया जायेगा. महिलाओं पर आधारित कृषि संगनी भी सुनने को मिलेगी 12:00 से 12:15 तक कृषि संगिनी, 12:15 से 12:45 तक पोषण पोडकास्ट भी चलेगा. 3:00 से 3: 30 तक किसानों से बातचीत और उनकी सफलता की कहानी सुनायी जायेगी. 4:00 से 4:15 तक कृषि विभाग की योजनाओं में अनुदान के बारे में बताया जायेगा. 5:00 से 5:30 बजे तक कृषि लोक गीत और मनोरंजन के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें