पटना सिटी. मालसलामी थाना के चुटकिया बाजार स्थित एक कबाड़ी दुकान में रविवार को आग लग गयी. आगलगी की वजह स्पष्ट नहीं है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर आठ यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची और मशक्कत के बाद आग को बुझाया. इस दौरान आसपास में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी. घनी आबादी में हुई इस घटना से आग बुझाने का प्रयास अपने स्तर से स्थानीय लोगों ने भी किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ी की दुकान से पहले धुआं निकला. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की लपटे तेज हो गयी. आग की तेज लपटों को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पटना सिटी फायर स्टेशन से पांच बड़ी और दो छोटी व दो बाइक यूनिट घटना स्थल पर भेजी गयी. इसके बाद आग को बुझाया गया. पीड़ित के अनुसार आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि टुनटुन ठठेरा की कबाड़ी दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है