18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : 10 वीं बार राकेश्वर का अध्यक्ष बनना तय, हैट्रिक बनायेंगे मनोज, परविंदर

Jamshedpur News : टाटा टिनप्लेट डिवीजन कंपनी की मान्यता प्राप्त द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष दसवीं बार राकेश्वर पांडेय का चुना जाना तय माना जा रहा है.

टिनप्लेट यूनियन चुनाव में 23 सीटों पर 48 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

Jamshedpur News :

टाटा टिनप्लेट डिवीजन कंपनी की मान्यता प्राप्त द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष दसवीं बार राकेश्वर पांडेय का चुना जाना तय माना जा रहा है. वहीं महामंत्री पद के लिए मनोज कुमार सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट के पद के लिए परविंदर सिंह प्रबल दावेदार बताये जा रहे हैं. सोमवार को द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में 23 सीटों के लिए मतदान होगा. जबकि सात कमेटी मेंबर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

निर्विरोध निर्वाचित होने वाले कमेटी मेंबरों में वर्तमान महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुन्ना खान, सह सचिव एसबी राजू, संग्राम किशोर दास, दिलबागी, निरंजन महापात्रा शामिल है. शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन सिक्योरिटी विभाग से हेम बहादुर गुरुंग ने नामांकन वापस ले लिया. जिससे चुनाव मैदान में 48 प्रत्याशी बच गये हैं. यूनियन के 30 कमेटी मेंबर पद के लिए 58 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. नामांकन पत्रों के जमा के उपरांत स्क्रूटनी में मेडिकल डिपार्टमेंट से मिनोती लकड़ा का नामांकन पत्र रद्द हो गया था.

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान

चुनाव पदाधिकारी टायो वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बिनोद कुमार राय और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी टीआरएफ लेबर यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. 634 वोटर यूनियन के 23 कमेटी मेंबर पद पर खड़े 48 प्रत्याशियों की राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. कुल 10 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान गुरुकुल के नजदीक मोटर गैरेज परिसर में होगा. इसके बाद मतगणना शुरू होगी. कमेटी मेंबरों के निर्वाचन के बाद अध्यक्ष पद के लिए को-ऑप्शन होगा. सारी चुनावी प्रक्रिया कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के महासचिव ददन सिंह, टाटा ब्लू स्कोप स्टील इंप्लाइज यूनियन के महासचिव संजय कुमार सिंह की देखरेख में होगी.

परविंदर, अमृत की प्रतिष्ठा दांव पर

यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह और यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश महासचिव अमृत झा भी कमेटी मेंबर पद पर भाग्य आजमा रहे हैं. परविंदर सिंह सीआरएम डिपार्टमेंट से साल 1994 से कमेटी मेंबर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लगातार 9 बार कमेटी मेंबर का चुनाव जीत चुके हैं. जबकि तीसरी बार डिप्टी प्रेसिडेंट पद के दावेदार हैं. वहीं युवा नेता अमृत झा क्रेन डिपार्टमेंट से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं.

कितना है ऑफिसर बियरर का पद

एकल पद अध्यक्ष, महामंत्री, डिप्टी प्रेसिडेंट, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्षवाइस प्रेसिडेंट तीन व सह सचिव के चार पद हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें