बिरयानी खिलाने का लालच देकर दमकलकर्मियों ने नीचे उतारा
संवाददाता, हावड़ा.
दासनगर थाना अंतर्गत सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीटीआइ) के पास रविवार दोपहर 200 फीट ऊंचाई वाली पानी की टंकी पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक इंजीनियर चढ़ गया. उसका नाम सिराजुद्दीन अंसारी (26) बताया गया है.
वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, वह मुजफ्फरपुर के किस इलाके का रहने वाला है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि टंकी से नीचे उतारने के बाद उससे कई बार पूछताछ की गयी. काफी घंटे बाद उसने बताया कि वह बीटेक पास है और मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस उसका इलाज करवा रही है. पुलिस को दिये गये बयान में युवक ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी आंखों के सामने एक सड़क दुर्घटना हुई थी.
कई लोगों के शव सड़क पर पड़े देख वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा. इसके पहले भी वह घर से कई बार निकल चुका है. जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने देखा कि एक युवक टंकी पर चढ़ कर बैखौफ घूम रहा है. यह देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
युवक को नीचे उतारने के लिए दमकल और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को बुलाया गया. उसे उतारने के लिए सीढ़ी लगायी गयी. बिरयानी खिलाने का लालच दिया गया. करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद युवक को सुरक्षित टंकी से नीचे उतार कर थाने ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है