आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के 15 अस्पताल, नर्सिंग होम पर मरीजों के इलाज के एवज में लिये भुगतान में गड़बड़ी करने की आशंका जतायी गयी है. इनमें धनबाद के 15 अस्पतालों पर कुल 122 मरीजों के इलाज के बाद गलत दस्तावेज व इंश्योरेंस कंपनी को गलत बिल देने की आशंका जतायी गयी है. आयुष्मान की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (एनएएफयू) ने इन अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर सवाल उठाये हैं. इसकी जांच की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी (जिला शिकायत निवारण समिति) को सौंपी गयी है. जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी ने सभी अस्पतालों से मरीजों के इलाज के बाद बिलिंग संबंधित दस्तावेज की मांग की है. अस्पतालों द्वारा दस्तावेज समर्पित करने के बाद कमेटी बैठक कर अस्पताल प्रबंधन का पक्ष सुनेगी और मामलों का निबटारा करेगी.
डीजीआरसी की अध्यक्ष डीसी की अध्यक्षता में होगी सुनवाई :
डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी में उपायुक्त अध्यक्ष ओर सिविल सर्जन संयोजक हाेते हैं. ऐसे में उपायुक्त की अध्यक्षता में डीजीआरसी की बैठक होगी. डीडीसी कमेटी के सदस्य हैं. इनके अलावा थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर भी कमेटी का हिस्सा हैं. कमेटी के समक्ष मामले की सुनवाई होगी.कई अस्पतालों को पहले ही आयुष्मान योजना की सूची से हटाया गया है :
जिन अस्पतालों के दस्तावेजों पर शंका है, उनमें से कई अस्पतालों को पहले ही विभिन्न गड़बड़ी के आरोपों में आयुष्मान भारत योजना की सूची से हटा दिया गया है. आयुष्मान भारत योजना की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) की जांच में कई अस्पतालों में गड़बड़ी मिली थी. इसके बाद उन्हें आयुष्मान योजना से बाहर कर दिया गया है.इन अस्पतालों के दस्तावेजों पर है शंका :
एएसजी आइ हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के छह मरीजों दस्तावेज, सनराइज हॉस्पिटल के दो, पाटलीपुत्र नर्सिंग होम के आठ, सर्वमंगला नर्सिंग होम के 18, राजेश्वरी हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के 14, लाइफ केयर हॉस्पिटल के 16, राज क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर के तीन, अविनाश हॉस्पिटल के एक, झारखंड डायबिटिक एंड आइ सेंटर के तीन, जय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के दो, एशियन द्वारिकादास जालान हॉस्पिटल के चार, पूजा नर्सिंग होम के13, जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 28, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के दो, आरोग्य नर्सिंग होम के चार मरीजों के दस्तावेजों पर शंका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है