झाझा . खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उक्त बातें नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव व सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव रविवार को बोस बागान में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कही. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में और अधिक आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया. रविवार को राज स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बोस बागान में आयोजित किये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बोसबगान खेल मैदान में करवाया गया. मैच में झाझा की टीम ने बोस बगान की टीम को हरा दिया. विजेता व उपविजेता टीम को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू यादव समेत अन्य लोगों ने ट्राफी व पुरस्कार दिया. मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि रवि यादव, चंदन माथुरी अरविंद राम, पूर्व जिला परिषद पवन राम, रंजन पासवान, मुन्ना यादव, पिंकू बरनवाल, मंटू गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है