15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका साहित्य को सरकारी प्रोत्साहन मिलना आवश्यक

कृष्णा कलायन कला केंद्र की ओर से रविवार को कचहरी परिसर समीप निदेशक श्वेता सुमन के आवास पर अंगिका के उत्थान

कृष्णा कलायन कला केंद्र की ओर से रविवार को कचहरी परिसर समीप निदेशक श्वेता सुमन के आवास पर अंगिका के उत्थान को लेकर मंच हजार व एक विचार विषयक गोष्ठी हुई. कार्यक्रम का संयोजन श्वेता सुमन ने किया. डॉ अमरेंद्र ने कहा कि अंगिका साहित्य को सरकारी प्रोत्साहन मिलना आवश्यक है. अंगिका भाषा के उत्थान के व्यापक प्रयास के लिए साहित्यकार एवं सांस्कृतिक कर्मी एकजुट हुए. रंगकर्मी शीतांशु अरुण ने कहा आज की पीढ़ी के हिसाब से साहित्यिक विकास जरूरी है. कवि मंजीत ने कहा कि पूर्वजों की कृति को संरक्षित कर आगे ले जाना आवश्यक है. शिव शंकर ने पत्रिका निकलने की बात कही. डॉ शोभा ने संकल्प और सही निर्णय लेने की बात कही. सूरज जायसवाल व पूर्णेंदु चौधरी ने कहा कि वास्तविक और आभासी समाज पर कार्य करना आवश्यक है. गौरव ने सांस्कृतिक संवर्धन की बात की. श्वेता ने कहा कि बैठक पूरे समाज और संगठन की चेतना को जगाने का प्रयास है. मुख्य अतिथि कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन थे. उन्होंने कार्यालय में भी अंगिका भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित किया. उन्होंने अपनी ओर से हो रहे सभी प्रयासों की चर्चा की. इस दौरान डॉ अमरेंद्र द्वारा रचित पुस्तक कर्ण महाकाव्य का सौंदर्य सौष्ठव एवं डॉ आभा पूर्वे की पुस्तक का लोकार्पण हुआ.

जुलाई में धनवंतरी शाकद्वीपीय समिति करायेगा उपनयन संस्कार, कन्या विवाह व सम्मेलन

धनवंतरी शाकद्वीपीय समिति की ओर से रविवार को तिलकामांझी स्थित एक विवाह भवन में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया कि जुलाई में सम्मेलन होगा. इस दौरान सामूहिक उपनयन संस्कार, कन्या विवाह आदि का आयोजन होगा. बैठक में संगठन की मजबूती और समरसता पर जोर दिया. कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी सूर्य सप्तमी पूजा का आयोजन मां कल्याणी दुर्गा स्थान बड़ी खंजरपुर में किया जायेगा. समिति का सदस्यता शुल्क यथाशीग्र जमा करने का अनुरोध किया गया. अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने बताया कि नववर्ष में यह पहली बैठक है. आगामी बैठक नौ फरवरी को भीखनपुर मिश्रा टोला दुर्गास्थान में होगी. अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता रामकुमार मिश्र ने की. इस मौके पर अमोद कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, डॉ रविकांत मिश्रा, राजीव कांत मिश्रा, सचिव वीरेश मिश्रा, उप सचिव संजय कुमार मिश्रा, अनुराग मिश्रा, आनंद मिश्रा, देवूजी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें